बाढ़ से बचाव | flood protection

बाढ़ से निपटने की तैयारी के लिए, आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

बाढ़ से बचाव | flood protection

बाढ़ आने से पहले क्या करना चाहिए-

बाढ़ से निपटने की तैयारी के लिए, आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

जब बाढ़ आने तक कुछ वक्त है-

1. सबसे पहले बिजली का मैन स्विच बन्द कर दे।
2. पानी और गैस कि लाइने बन्द कर दे।
3. घर के कीमती वस्तुयें तथा कागज़ात अपने पास रखें या ऊपर मंज़िल में ले जायें।
4. घर के प्लास्टिक की बोतलें पानी से भर ले।

जब बाढ़ आ चुका है-

1. बहते पानी में पैदल न चले। आधा फुट पानी में आप गिर के बेह सकते हैं।
2. बढ़ते पानी में आपकी गाड़ी अगर रुक जाये तो तुरंत गाड़ी छोड़ के ऊंचे इलाके की और जाये।
3. पानी में डूबा रास्ते में गाड़ी न चलाये। कोइ दूसरा रास्ता ढुडें। एक फुट पानी में आप गाड़ी पे नियन्त्रन खो सकते हैं।
4. सांप तथा अन्य जानवर आपके घर में घुस सकता है, उनसे सावधान रहे।
5. गिरे हुए बिजली के तार से बहुत सावधान रहे। अगर यह पानी में गिर जायें तो उस पानी में हर व्यक्ति मौत का शिकार हो सकता है। घर में डूबे हुये बिजली के तार से भी यह खतरा है।
6. आस-पास के वृद्ध, बच्चों और विकलांगो की मदत करे।

जब आप बाढ़ में फस चुके हैं-

1. आप घर के बाहर है तो ऊंची इलाके में चड़ने की कोशिश करे।
2. आप घर में है तो उपरी मंज़िल तथा छत की और चले जाईये और –
(1) साथ में आपातकालीन स्तिथिओं के लिये कुछ सामान अपने पास थैलि में रखें।
(2) सूखे कपड़े भी रखे।
3. राहतकारीयों की इन्तज़ार करे, तैर के भागने की कोशिश न करे।
4. सभी की मदद करने की कोशिश करें।

आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
B B Patle
edubirbal.com

टिप्पणियाँ (0)

अपनी टिप्पणी दें

इस लेख पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं है। सबसे पहले टिप्पणी करके चर्चा शुरू करें!

लेख की अतिरिक्त जानकारी

श्रेणी का नाम:

Copyright © 2026 sarita.rfhindi.com